Instagram: सोशल मीडिया फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram अचानक से डाउन हो गया है. सुबह से ही दुनिया भर के यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.9 मार्च को इंस्टाग्राम सुबह से डाउन होने के बाद यूजर्स लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स ट्वीट कर मेटा की ऐप की शिकायत कर रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम खोलने पर प्लेटफॉर्म क्रैश हो रहा है. इसके अलावा लॉगइन करने में भी दिक्कत हो रही है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सोशल मीडिया ऐप डाउन हो गई है. वहीं, कुछ यूजर्स ट्विटर पर इंस्टाग्राम की शिकायत रहे हैं. यूजर्स कई तरह की मीम शेयर करके मजे भी ले रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम डाउन होने की बात कंफर्म करने के लिए हर कोई ट्विटर पर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Instagram Followers बढ़ाने के लिए आप भी कर रहे Ninja Technique का इस्तेमाल, हो जाएं सावधान

शिकायत पर इंस्टाग्राम ने नहीं आया कोई जवाब

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक अमेरिकी टेक कंपनी Meta के पास है. वहीं, इंस्टाग्राम डाउन होने के बारे में मेटा ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने क्या कहा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स की क्रैश या डाउन होने की घटनाओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, गुरुवार सुबह यूजर्स को इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आ रही थी. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 27 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में दिक्कत होने को लेकर रिपोर्ट किया है.

पिछले साल भी हुआ था इंस्टाग्राम डाउन

इससे पहले पिछले साल यानी 2022 में जब नवंबर या सितंबर में इंस्टाग्राम डाउन हुआ था तो Instagram Comms की ओर से इसकी जानकारी दे दी गई थी और प्रॉब्लम सॉल्व होने के बाद ट्विटर के जरिए इसके बारे में बता दिया था.