कोरोना वायरस संक्रमण के मिले नए प्रकार सार्स सीओवी2 से देश में अब तक 38 लोग संक्रमित पाये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. इसमें वे 29 मामले भी शामिल हैं जिनका ऐलान शुक्रवार तक हो चुका है.

मंत्रालय ने बताया कि इन सभी लोगों को अलग संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में पृथकवास में रखा गया है और उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.

मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन के नये प्रकार के जीनोम के साथ अब तक देश में कुल 38 नमूनों में इसकी पुष्टि हुयी है. बताया गया है कि इन लोगों के साथ यात्रा करने वालों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिये व्यापक अभियान चलाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि अन्य नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग भी किया जा रहा है.

मंत्रालय के अनुसार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है और राज्यों को प्रयोगशालाओं में नमूनों की निगरानी, नियंत्रण, परीक्षण और प्रेषण के लिए नियमित सलाह दी जा रही है. नमूनों की जांच दस प्रयोगशालाओं में की जा रही है.

ब्रिटेन में मिले नये वायरस के प्रकार से डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्वीटजरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान एवं सिंगापुर में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ब्रिटेन में वायरस के मिले नये प्रकार पर भारत सरकार ने संज्ञान लेते हुये एहतियात के तौर रोकथाम की रणनीति अपनायी है.

इस रणनीति में अस्थायी तौर पर 23 दिसंबर से सात जनवरी के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी विमानों को रद्द कर दिया है और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों के लिये आरटी—पीसीआर जांच आवश्यक कर दिया है.