भारत सरकार (Indian Government) ने यूट्यूब (Youtube) और ट्विटर (Twitter) पर चले रहे डियोड्रेंट के ‘रेप को लेकर मजाक करने वाले’ विवादस्पद विज्ञापन (controversial ad) को हटाने का आदेश दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने ‘शॉट’ नाम के डियोडेरेंट (Layer’r Shot Deodrant) के ऐड वाला आपत्तिजनक वीडियो को हटाने का आदेश जारी किया है.

‘शॉट’ डियोडेरेंट के इस विज्ञापन पर अश्लीलता और ‘रेप को लेकर मजाक’ करने के आरोप लग रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद विज्ञापन मानकों के हिसाब से इसके कंटेंट की जांच की जा रही है. ऐड में एक ‘मॉल’ जैसी जगह पर चार लड़कों को दिखाया गया है, फिर वही एक लड़की की एंट्री होती है और लड़के कमेंट करते हैं ‘हम चार और ये सिर्फ एक, तो शॉट कौन लेगा’. इसके बाद लड़की से कैमरा हटाकर अकेले रखे डियोडेरेंट के पैकेट को दिखाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: फिल्म पर बहस के बीच जानें सम्राट पृथ्वीराज चौहान का असली इतिहास

सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि ये विज्ञापन आईटी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स) रूल्स 2021 के नियम 3 का उल्लंघन करता है. मंत्रालय की ओर से यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भेजे ई-मेल में कहा गया है सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं जो किसी कंपनी का विज्ञापन लगते हैं. इसे ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इसमें वीडियो के टाइटिल का जिक्र है- जो लेयर शॉट के नाम से है. ये तीन जून को ‘लेयर शॉट मॉल 15 ओपीटी हिंदी सब एचडी’ शीर्षक से प्रकाशित हुुआ है.

ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस विज्ञापन को लेकर भारत में ऐड के नियम तय करने वाली एजेंसी एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से शिकायत की थी. ASCI का कहना है कि ये ऐड विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करता है. विज्ञापनदाता से इस विज्ञापन को जांच जारी रहने तक इसे बंद करने को कहा है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने ब्रांड को घटिया करार दिया है. 

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान ‘सोनी लिव’ पर विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा था. 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला, जानें सबकुछ