Google Doodle: भारत अपना 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. सभी खास मौके की तरह ही गणतंत्र दिवस पर गूगल ने एक प्यारा सा डूडल शेयर किया है. गूगल ने शानदार डूडल बनाकर देश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है और यह आपका दिन ख़ास बना देगा.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज का डूडल अहमदाबाद, गुजरात स्थित गेस्‍ट-कलाकार ‘पार्थ कोथेकर’ के द्वारा तैयार किया गया है. आपको इसकी खास बात बता दें कि गूगल ने डूडल को हैंड-कट पेपर की सहायता से तैयार किया गया है. इसमें नई दिल्‍ली के कर्तव्‍य पथ पर होने जा रही झांकी को चित्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Wishes to Employees in Hindi: कर्मचारियों को दें गणतंत्र दिवस की ये प्यारी सी विशेज

डूडल को अधिक जटिल तरीके से हाथ से काटे गए कागज़ से बनाया गया है. गणतंत्र दिवस परेड की झलकियों को डूडल में शामिल किया गया है. इसमें CRPF मार्चिंग दल और मोटरसाइकिल सवार दस्‍ता, राष्ट्रपति भवन इंडिया गेट को शामिल किया गया है. बता दें कि गूगल ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर दर्शाया है कि किस तरह से डूडल को पेपर काटकर तैयार किया गया है. कलाकार पार्थ बताते हैं कि कि इसे तैयार करने में 4 दिन (6 घंटे प्रतिदिन) का वक्त लगा है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Whatsapp Status in Hindi: गणतंत्र दिवस पर स्टेटस में लगाएं ये संदेश, ऐसे दें शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2023 की थीम क्या है?

गणतंत्र दिवस 2023 की थीम “India@75” है. यह भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य 26 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान की उद्घोषणा की वर्षगांठ मनाना और देश के लोकतंत्र का जश्न मनाना है.