Good Friday Bank Holiday 2023: अक्सर लोग कहते हैं कि बैंक की नौकरी सबसे अच्छी होती है क्योंकि इसमें छुट्टियां ज्यादा होती हैं. इस हफ्ते 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक ज्यादातर दिनों में छुट्टियां हैं. अगर आप बैंकों में जाएं और ताला मिले तो आपका जाना व्यर्थ हो सकता है. इसलिए पहले आपको बता देते हैं कि गुड फ्राइडे से लेकर कब तक बैंक बंद रहेंगे. वैसे अप्रैल 2023 के महीने में काफी छुट्टियां हैं और इस हफ्ते की बात करें तो शुक्रवार को गुड फ्राइडे रहेगा. इसके बाद कितनी छुट्टी लगातार मिलेंगी. चलिए बताते हैं किस किस दिन बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023 Bhog: हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार लगाएं बजरंगबली को भोग, मिलेगा आशीर्वाद

गुड फ्राइडे में मिलेगी तीन दिन की छुट्टी (Good Friday Bank Holiday 2023)

7 अप्रैल दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं. ऐसी मान्यता इस दिन प्रभु यीशु मसीह को कई यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था. जिसकी वजह से ईसाई समाज के लोग गुड फ्राइडे के दिन को प्रभु यीशु की याद में बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं. 7 अप्रैल को शुक्रवार है और इस दिन गुड फ्राइडे मनाया जाएगा और इसके बाद दूसरा शनिवार और उसके बाद रविवार है. इसके एक दिन पहले हनुमान जयंती रहेगी जिसमें कई जगह पर बंदी रहती है. ऐसे में गुड फ्राइडे से अगले तीन दिनों तक बंदी रहेगी. बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI देश में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट दी है. इसमें बताया गया है अप्रैल के महीने में बैंकों में 15 दिनों की छुट्टी रहेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें पहला वीकेंड , 8 और 9 तारख का होगा जिसमें तीन दिनों की छुट्टी होगी. इसके बाद दूसरा लंबा वीकेंड 14, 15 और 16 को बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस वीकेंड में कुछ राज्यों में 15 अप्रैल को वीशू, बोहाग, बीहू, हिमाचल दिवस और बंगाली नववर्ष के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: शनिदेव का राहु में प्रवेश करने के साथ बढ़ेगा इन 4 राशि वालों का वैभव, छप्पड़ फाड़कर होगी धनवर्षा!