Hanuman Jayanti 2023 Bhog: हनुमान जयंती देशभर में मनाई जाती है क्योंकि ये बजरंगबली के जन्मोत्सव का समय होता है. जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ, रामायण का पाठ या हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कराया जाता है. भव्य आयोजन होता है और भंडारे भी होते हैं. हनुमान जयंती एक बड़ा पर्व है और ये हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर आता है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जी को ही बजरंगबली कहते हैं और उन्हें कलयुग का देवता भी माना जाता है. हनुमान जयंती पर आपको अपनी राशि के अनुसार, अलग-अलग चीजों का भोल लगाना चाहिए या उन्हें अर्पित करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: शनिदेव का राहु में प्रवेश करने के साथ बढ़ेगा इन 4 राशि वालों का वैभव, छप्पड़ फाड़कर होगी धनवर्षा!

हनुमान जयंती अपनी राशि के अनुसार लगाएं बजरंगबली को भोग (Hanuman Jayanti 2023 Bhog)

हर राशि के ग्रह, नक्षत्र और उपाय अलग-अलग होते हैं. उसी हिसाब से उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद भी मिलता है क्योंकि राशि के अनुसार इंसान का व्यक्तित्व, जरूरत और बाकी चीजों का पता लगाया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस राशि को कौन सा भोग हनुमान जी को लगाना चाहिए.

मेष राशि (Aries Zodiac): इन राशि के जातकों को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

वृषभ राशि (Taurus Zodiac): इन राशि के जातकों को तुलसी के बीज का भोग लगाना चाहिए.

मिथुन राशि (Gemini Zodiac): इन राशि के जातकों को तुलसी के पत्तों का भोग लगाना चाहिए.

कर्क राशि (Cancer Zodiac): इन राशि के जातकों को गाय के घी से बना बेसन का लड्डू भोग लगाना चाहिए.

सिंह राशि (Leo Zodiac): इन राशि के जातकों को को जलेबी का भोल लगाना चाहिए.

कन्या राशि (Virgo Zodiac): इन राशि के जातकों को चांदी का अर्क चढ़ाना चाहिए.

तुला राशि (Libra Zodiac): इन राशि के जातकों को मोतीचूर यानी बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

वृश्चिक राशि (Scorpiusv Zodiac): इन राशि के जातकों को पीले बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

धनु राशि (Sagittarius Zodiac): इन राशि के जातकों को बूंडू के लड्डू और तुलसी के पत्तों का भोग लगाना चाहिए.

मकर राशि (Capricornus Zodiac): इन राशि के जातकों को मोतीचूर के लड्डू भोग लगाने चाहिए.

कुम्भ राशि (Aquarius Zodiac): इन राशि के जातकों को को सिंदूर का चोला बजरंगबली को अर्पित करन चाहिए.

मीन राशि (Pisces Zodiac): इन राशि के जातकों को को लौंग का भोग लगाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती की डेट में ना रखें कोई कंफ्यूजन, वरना हो जाएगी गड़बड़