गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Elections 2022) के नतीजे आ चुके हैं. आज सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया था. अब आखिरकार गोवा की तस्वीर साफ हो चुकी है. गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, बहुमत से 1 सीट कम. वहीं, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की. अगर बात करें आम आदमी पार्टी की तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और सिर्फ 2 ही प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के प्रत्याशी भी 2 ही सीटें जीत सके. गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के खाते में 1-1 और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आई.

यह भी पढ़ेंः जीत के जश्न में कानपुर मेयर का मजेदार बुलडोजर वीडियो हो रहा है वायरल

गोवा में आम आदमी पार्टी की एंट्री, लेकिन सीएम उम्मीदवार हारे

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की वकालत से राजनीति में आए अमित पालेकर को चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. पालेकर सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस उम्मीदवार रूडोल्फो फर्नांडीज ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के एंटोनियो फर्नांडिज को हराया. फर्नांडिज इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे.

यह भी पढ़ेंः BJP से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का चुनाव में हुआ बुरा हाल, हजारों वोट से हारे

आप उम्मीदवार कैप्टन वेंजी वीगास ने बेनाउलिम निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के चिर्चल अलेमाओ को हराया जबकि आप प्रत्याशी क्रूज सिलवा वेलिम सीट से जीत गए. आम आदमी पार्टी ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

पणजी से उत्पल पर्रिकर हारे

पणजी विधानसभा सीट से भाजपा के दिवंगत नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर मैदान में थे. भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय ही मैदान में उतर गए. उनके सामने बीजेपी के अतानासियो मोनसेराटे और कांग्रेस के एल्विस गोम्स थे. उत्पल की वजह से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था, लेकिन आखिरी में उत्पल 710 वोटों से हार गए.

यह भी पढ़ेंः लखीमपुर: जहां चढ़ी थी किसानों पर थार, जानें वहां हुई किसकी हार, कौन जीता?