1 अप्रैल से वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत होते ही कई चीजों में कटौती वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है. नए वित्त वर्ष के पहले दिन LPG गैल सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम घटकर 809 रुपये हुआ. अगर आप सस्ते में घरेलू गैस सिलेंडर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने के लिए Paytm अपने ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रहा है. जिसमें ग्राहकों को 809 रुपये का गैस सिलेंडर मात्र 9 रुपये में मिल सकता है क्योंकि यहां पर पेटीएम ने कैशबैक ऑफर रखा है.

यह भी पढ़ें- सस्ते LPG कनेक्शन के लिए सरकार कर रही है ये प्लान!

मात्र 9 रुपये में कैसे पाएं LPG गैस सिलेंडर?

पेटीएम ने कैशबैक ऑफर की शुरुआत नये वित्त वर्ष 2021-22 से की है. इस कैशबैक में अगर कोई ग्राहक गैस सिलेंडर बुक करवाता है तो उसे 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है लेकिन ये ऑफर कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. पेटीएम ने ये ऑफर 30 मार्च, 2021 तक के लिए लागू किया है यानी पूरे महीने में आप सबसे सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें-LPG Cylinder Price: रसोई गैस सिलेंडर के दाम में फिर हुआ इजाफा, जानें नई कीमत

इस तरह करें पेटीएम डाउनलोड

  1. सबसे पहले आप गूगल प्ले में जाकर पेटीएम डाउनलोड कर लें.
  2. इसके बाद आधार नंबर, फोन नंबर सहित कुछ जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराएं.
  3. इसके बाद पेटीएम के शो मोर में जाकर क्लिक करें जिसमें रिचार्ज और पे बिल्स पर क्लिक करें.
  4. अब उसमें गैस एजेंसी सिलेक्ट करके अपने सिलेंडर की बुकिंग कराएं.
  5. अब अपने गैस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करें.
  6. बुकिंग से पहले आप FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालिए.
  7. बुकिंग के 24 घंटों के अंदर आपको कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिलेगा.
  8. इस स्क्रैच कार्ड को आपको 7 दिनों के अंदर ही इस्तेमाल करके पेटीएम वॉलेट में कैशबैक मंगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- LPG सब्सिडी ना मिलने पर झटपट करें ये काम, खाते में आने लगेंगे पैसे

यह भी पढ़ें- Indane Gas booking Number: देश भर में एक कॉमन इंडेन गैस बुकिंग नंबर है…