देश के घर-घर में LPG Connection बहुत जल्द लगने वाली है. यहां करीब 1000 प्रतिशत एलपीजी प्रेवश के बाद पूरे शहर में गैस वितरण करवेज के अंर कवर योजना है. पेट्रोलियम और प्राकृतिकगैस नियामक बोर्ड (PNGRB) का कहना है कि अगले महीनों के अंदर सजीडी बोली के 11वें राउंड के साथ ही आएगी जो 300 जिलों को कवर करके बांटी जाएगी. इसमें करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये की परमिशन मिली है. खबरों के मुताबिक हर जिले में लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

ये भी पढ़ें-LPG सिलेंडर लेने जा रहे हैं तो पहले कर लें ये काम, मिलेगा 300 रुपये का सब्सिडी

ये भी पढ़ें: अगर आपने लोन लिया है तो जान लें सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला, लाखों कर्जधारक को झटका

एक वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के 11वें राउंड से पहले  120 जिलों और 44 भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करने के पावर दी गई थी.सूत्रों के मुताबिक इस योजना पर अब नये प्रस्ताव को लेकर काम हो रहा है, जो एक बार पूरे देश को कवर करने वाला है. यानी 300 प्लस जिले ऐसे होंगे जिसमें बोली लाने के सीजीडी नेटवर्क पहुंच 100 फीसदी शामिल होने की संभावना है और इस कदम से साल 2030 तक एनर्जी सेक्टर में प्राकृति क गैस का हिस्सा 6.3 प्रतिशत से 15 प्रतिशत होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सूर्यपेठ में कबड्डी देखने पहुंचे थे लोग, मौत के मंजर से हुआ सामना, देखें ये वीडियो

ये भी पढ़ें: PF का पैसा पुराने कंपनी में फंसा है तो ऐसे निकाल सकते हैं आप

बता दें, भापत में करीब 17,000 किमी की दूसरी पाइपलाइन्स को 34,500 तक विस्तारित होगा. अगले दौर में पूरे देश को सीजीडी कवर करने का मतलब ये हुआ कि ऑपरेटर पाइप लाइन नेटव्र चालू होने के बाद शेष भौगोलिक क्षेत्र में PNG और CNG जल्द ही शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: PF और Income Tax से जुड़े नियमों में 1 अप्रैल से होने वाले हैं बदलाव, जान लें

ये भी पढ़ें: Home Loan लेने की सोच रहे हैं तो जान लें ये 5 बातें, आसानी से मिलेगा कर्ज