Gandhi Jayanti 2023 Wishes in Hindi: ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजादी दिलाई. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी की जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. इस साल उनकी 154वीं जयंती मनाई जा रही है. जहां देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है, वहीं पूरी दुनिया में इसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज गांधी जयंती के मौके आप विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Speech on Gandhi Jayanti in Hindi: गांधी जयंती पर भाषण 10 लाइन में पूरा करें, सभी हो जाएंगे खुश

Gandhi Jayanti 2023 Wishes in Hindi

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

दे दी हमें आजादी,
बिना खड़ग, बिना ढाल,
साबरमती के संत,
तूने कर दिया कमाल.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सूरत-ए- हाल,
सब ने बोली सत्य और अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti Essay in Hindi: गांधी जयंती पर अपने निबंध में इन पंक्तियों को करें शामिल, पढ़ने वाले हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,
दो हैं जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो,
कर दिया हिंदुस्तान आजाद,
ऐसे अमर आत्मा को करें मिलकर सलाम.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई.
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
गांधी जयंती की शुभकामनाएं