72वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में राजपथ पूरी तरह से सज चुका है. इसके साथ ही आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा लेकर कोरोना महामारी के दौर में ऐहतियात बरता जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झंडोत्तोलन करेंगे. इसके साथ ही देश के जवान राष्ट्रपति के सामने मार्च कर सलामी देंगे.

राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है.

-सुबह 9 बजे राजपथ पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.52 बजे परेड स्थल पर पहुंचेंगे.

-9.55 बजे राष्ट्रपति परेड स्थल पर पहुंचेंगे.

-10.00 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झंडोत्तोलन करेंगे.

-झंडोत्तोलन के बाद परेड की शुरुआत होगी.

-करीब डेड घंटे का कार्यक्रम होगा.

-11.25 बजे फ्लाइ पास्ट के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश सैन्य बल की 122 सदस्यीय टुकड़ी भी मंगलवार को राजपथ पर कदमताल करेगी.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्कूली छात्र लोक नृत्य पेश करेंगे. ओडिशा में कालाहांडी के मनमोहक लोक नृत्य बजासल, फिट इंडिया मूवमेंट और आत्मनिर्भर भारत के अभियान की बानगी भी पेश की जाएगी.

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी.

(इनपुट पीटीआई से भी)