दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे हैं और विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं. ये लोग ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिससे की माहौल खराब होगा. स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) इकाई द्वारा दर्ज मामले में नामित लोगों में दिल्ली भाजपा की मीडिया इकाई के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पीस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शादाब चौहान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ‘राजनीति न करें’, मूसेवाला की हत्या पर पंजाब सरकार के बचाव में केजरीवाल

पुलिस का आरोप है कि अलग-अलग धर्मों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है. साथ ही गलत तरीके से माहौल खराब करने और सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाले गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है. पुलिस ने कहा कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ भी इसी तरह की धाराओं के तहत दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आया नया अपडेट

इस मामले में पत्रकार सबा नकवी के आधिकारिक बयान का इंतजार है. हालांकि उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट (7 जून को) में लिखा था कि वे थोड़ी समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो रही हैं.

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है. कई देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है. वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: रणजी: एक से नौवें नंबर तक सभी बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, बना ये खास रिकॉर्ड

भाजपा ने अब अपने पार्टी प्रवक्ताओं के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी प्रवक्ताओं को सलाह दी गई है कि अब केवल आधिकारिक प्रवक्ता और पैनलिस्ट ही टीवी चैनलों की डिबेट में जाएंगे. इन्हें पार्टी का मीडिया सेल असाइन करेगा.

यह भी पढ़ें: कार्तिक खेलेंगे, मलिक बैठेंगे, देखें IND vs SA 1st T20I की प्लेइंग XI