देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है लेकिन कुछ केस ऐसे सामने आ रहे हैं जिन्होंने वैक्सीन ले ली मगर फिर भी संक्रमित हो गए. कुछ ऐसा ही हाल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के साथ हुआ, जब वैक्सीन लेने के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, ये जानकारी उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने दी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में फिर बढ़ी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या, सक्रिय केस 6 लाख के पार

PTI के मुताबिक, फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उनके पिता को डॉक्टरों की सलाह के बाद बेहतर निगरानी के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.लोगों के दिखाए गए प्यार और दुआओं के लिए हमारा परिवार हर किसी का आभारी है.

बता दें, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक जिनकी उम्र लगभग 85 साल है वह कुछ समय पहले संक्रमित पाए गए थे और वह घर पर क्वारंटीन में थे लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी. पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उनके संक्रमित होने की खबर के बाद उनके ठीक होने की कामना की. गौरतलब है कि फारुक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को कोविड-19 टीके की पहली डोज़ ली थी.

यह भी पढ़ेंः Income Tax Return भरने से पहले नए फॉर्म के बारे में जान लें, कैसे करें ITR फॉर्म का चुनाव

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के 47 हजार मामले, सीएम ठाकरे ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं की हो सकती कमी