हरियाणा के करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा सरकार के लाठीचार्ज के विरोध में किसानों के बढ़ते प्रदर्शन को दखते हुए करनाल में टेलीकॉम सेवा को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इस मामले में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत टेलीकॉम से जुड़ी सारी सुविधाएं बंद होगी. इसके अलावा सोशल मीडिया एक्सेस भी नहीं कर पाएंगे.

आदेश में कहा गया है कि, गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने” के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा, फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. गृह विभाग के एक आदेश के अनुसार करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बुधवार 00:00 बजे से बुधवार 11:59 तक बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में तालिबान ने किया नई सरकार का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद होंगे प्रधानमंत्री

आदेश के मुताबिक, करनाल जिले के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2 जी / 3 जी / 4 जी / सीडीएमए / जीपीआरएस), एसएमएस सेवाएं, जिनमें थोक एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) शामिल हैं. और वॉयस कॉलिंग को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं आदि निलंबित रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः प्रबुद्ध सम्मलेन में मायावती ने मोहन भागवत पर बोला हमला, ब्राह्मण समाज के लिए बहुत बातें कहीं

इसमें यह भी कहा गया है कि, किसानों का धरना और भी चल सकता है. भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहें फैलाने के लिए इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग हो सकता है. इससे करनाल में सार्वजनिक उपयोगिताओं और सुरक्षा, सार्वजनिक संपत्ति और सुविधाओं और कानून व्यवस्था को नुकसान की स्पष्ट संभावना है.

पुलिस लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा की भाजपा नीत सरकार के साथ तनातनी के बीच मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए इसके गेट पर धरना शुरू किया. यह घेराव शाम को शुरू हुआ. इससे कई घंटे पहले हरियाणा और पड़ोसी राज्यों से किसान ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर सवार होकर महापंचायत के लिए करनाल की नयी अनाज मंडी पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

किसान पिछले महीने हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों ने प्रदर्शनकारियों पर 28 अगस्त को करनाल में हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मिनी सचिवालय का घेराव करने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ेंः दुर्गा पूजा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, पूजा कमिटी को मिलेगा अनुदान और छूट