अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार का ऐलान किया है. नई सरकार का गठन मंगलवार शाम को किया गया. इसके तहत मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. वहीं, सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री होंगे. जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी पीएम बनाए गए हैं.

अफगानिस्तान के रक्षामंत्री मुल्ला याकूब को बनाया गया है और विदेश मंत्री अमीर मुत्तकी को बनाया गया है. अफगानिस्तान में ईरान की तर्ज पर नई सरकार का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अफगानिस्तान पर हो सकती है चर्चा

मंगलवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंदजादा सरकार के मुखिया होंगे और मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सरकार में उपप्रमुख होंगे.

बता दें कि अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार के गठन की अटकलें काफी दिनों से चल रही थीं. दो बार सरकार के गठन के दावे किए गए, लेकिन कुछ वजहों से नई सरकार का ऐलान नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें: तालिबान-RSS वाले बयान पर BJP-शिवसेना के निशाने पर आए जावेद अख्तर, घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

अफगानिस्तान के मंत्रियों की सूची

प्रधानमंत्री- मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद

उप प्रधानमंत्री (1)- मुल्ला गनी बरादर

उप प्रधानमंत्री (2)-  मुल्ला अबदस सलाम

गृहमंत्री-  सिराजुद्दीन हक्कानी

रक्षा मंत्री- मुल्ला याकूब

सूचना मंत्री- खैरुल्लाह खैरख्वा 

सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री- जबिउल्लाह मुजाहिद

डिप्टी विदेश मंत्री- शेर अब्बास स्टानिकजई

न्याय मंत्रालय- अब्दुल हकीम 

वित्त मंत्री- हेदयातुल्लाह बद्री

मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी- कारी दीन हनीफ

शिक्षा मंत्री- शेख नूरुल्लाह 

हज और धार्मिक मामलों के मंत्री- नूर मोहम्मद साकिब

जनजातीय मामलों के मंत्री- नूरुल्लाह नूरी 

ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्री- मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा

लोक निर्माण मंत्री- अब्दुल मनन ओमारी 

पेट्रोलियम मंत्री- मोहम्मद एसा अखुंद

कौन हैं मुल्ला हसन अखुंद?

मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं. उन्होंने ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीब माने जाते हैं. उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था.

यह भी पढ़ेंः इजराइल की सबसे सुरक्षित जेल से 6 कैदी फरार, चम्मच से खोदी थी सुरंग