निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को पर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की नंदीग्राम विधानसभा सीट (Nandigram) की बूथ संख्या 7 पर मतदान में किसी तरह का अवरोध नहीं पैदा हुआ था.

नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी छुट्टियों सहित पूरे अप्रैल चलेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “मीडिया के कई हिस्सों में यह कवर किया गया कि नंदीग्राम विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर मुख्यमंत्री के कथित घेराव और भीड़ जमा होने के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई.”

आयोग के अनुसार, पर्यवेक्षक की रिपोर्ट शाम चार बजकर छह मिनट पर मिली. रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए बयान में कहा गया, “बूथ संख्या 7 पर मतदान सुचारु रूप से चल रहा है. मुख्यमंत्री वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहने के बाद लगभग 3.35 बजे चली गईं. इसका संज्ञान लिया जाए कि यहां पर मतदान बाधित नहीं हुआ. अब तक कुल 943 मतों में से 702 मत डाले जा चुके हैं. यहां 74 फीसदी मत हुआ.”

ये भी पढ़ें: बचपन में कैसे दिखते थे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान? देखें वायरल तस्वीर

पर्यवेक्षक ने कहा कि जब वह और पुलिस पर्यवेक्षक मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 3,000 लोग थे. रिपोर्ट में उन्होंने कहा, “अब सभी लोगों वहां से जा चुके हैं.”

निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री की ओर से दोपहर के समय हस्तलिखित शिकायत मिली जिसके बाद इसे विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के पास भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि उनसे शुक्रवार शाम छह बजे तक रिपोर्ट देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई