देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों, फिर 60 साल की उम्र से ज्यादा और विभिन्न बीमारी से ग्रसित 45 साल की उम्र से ज्यादा वालों को वैक्सीन दी गई. अब आज से 45 साल से ज्यादा वालों को वैक्सीन लगाने की अनुमति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिल गई है. अब मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पूरे अप्रैल वैक्सीनेशन का काम चलेगा. अप्रैल में पड़ने वाली सरकारी छुट्टियों में भी वैक्सीनेशन के काम को नहीं रोका जाएगा. सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को संचालित करने का निर्णय किया है.

यह भी पढ़ें- 45 की और उससे अधिक उम्र वाले आज से लगवा सकते हैं कोविड-19 वैक्सीन,जानें

कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कोविड-19 टीकाकरण पूरे अप्रैल के सभी दिन चलेगा. पब्लिक और प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स छुट्टियों में भी खुले रहेंगे. बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसा फैसला सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया है.’’

बता दें, 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों और 2 फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगने शुरू हुए थे. 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को और किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हुआ था. देश में गुरुवार को 24 घंटे के आंकड़े हैरान करने वाले सामने आए. कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए. जिसमें से महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़ और कर्नाटक राज्यों के सबसे ज्यादा नये केस थे

यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway: अब मात्र 1 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ, खुल गया एक्सप्रेस-वे

यह भी पढ़ें- गायक बप्पी लहरी हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती

यह भी पढ़ें- Covid-19: कोरोना वायरस की रफ्तार हुई तेज, एक दिन में आए 70 हजार से ज्यादा नये मामले