देश में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. हर दिन के आंकड़े हैरान करने वाले हैं लेकिन पिछले 24 घंटों में इनकी संख्या आपको हैरान कर देंगी. आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना वायरस बुलेटिन में 24 घंटों में  70 हजार से ज्यादा नये मामले आए हैं जो हैरान करने वाले भी हैं और चिंता का विषय भी है.

यह भी पढ़ें- गायक बप्पी लहरी हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती

देश में कोरोना का कहर काफी तेज हो गया है और साथ ही कई राज्यों में इस महामारी के कारण पाबंदियां भी लगाई गई हैं. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं. इन सभी राज्यों में सरकार ने कई सख्त कदम उठा लिए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में करीब 28 हजार नये केस आए हैं जबकि 139 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

बता दें, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तिसगढ़, गुजरात और पंजाब के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया. साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लागू है. बच्चों के स्कूल 15 अप्रैल तक पूरे देश में बंद कर दिए गए हैं और लोगों को सामाजिक दूरी तथा मास्क लगाने के लिए सरकार बार-बार निवेदन कर रही है. वहीं कुछ राज्यों में मास्क ना लगाने वालों पर पुलिस सख्ती करती भी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: आज से शुरू हुआ हरिद्वार में कुंभ मेला, सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम, जानें

यह भी पढ़ें- FD और PPF पर ब्याज में कटौती का फैसला निर्मला सीतारमण ने लिया वापस, ट्वीट कर दी जानकारी