भारत समेत तीन देशों में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सबसे पहले भूकंप तजाकिस्तान में रात करीब 10.31 बजे आया. वहीं, दिल्ली में 10.35 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा पाकिस्तान में भी तेज भूकंप के झटकों के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई.

देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान निगरानी केंद्र के मुताबिक भूकंप तजाकिस्तान में 80 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. यहां भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई.

वहीं, पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. यहां राजधानी इस्लामाबाद समेत खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.

भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि भारत में भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई.

तजाकिस्तान, पाकिस्तान और भारत इन तीन देशों में एक साथ भूकंप के झटके से लोगों में दहशत दिखी. हालांकि, अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि तजाकिस्तान में में 2005 में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. उस समय भूकंप की वजह से 73,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.