यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे 6.3 तीव्रता (NCS के मुताबिक 6.1) का शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप 30 किमी की गहराई पर था और बांग्लादेश के चटगांव (Chittagong) से 174 किमी पूर्व में इसका केंद्र बताया गया. नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र भारत के मिजोरम राज्य में था. 

न्यूज एजेंसी ANI ने नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी (NCS) के हवाले से बताया कि मिजोरम (Mizoram) के थेनजोल (Thenzawl) और आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है. थेनजोल से 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह करीब 5:15 बजे  भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. 

भूकंप के झटके भारत के कई उत्तर-पूर्वी राज्यों में महसूस किए गए. त्रिपुरा, मणिपुर और असम समेत पश्चिम बंगाल में भी झटके महसूस किए गए. कोलकाता में भी लोगों ने झटके महसूस किए. इस भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में दोपहर 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.12 बजे आया और इसका केंद्र कामरूप जिले में था. 10 किमी की गहराई पर आए भूकंप के झटके गुवाहाटी शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए थे. 

यह भी पढ़ेंः योगी और अखिलेश के बयान पर ओवैसी ने कहा- ‘तय करें, मैं किसका एजेंट’

यह भी पढ़ेंः संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस नेताओं की बैठक, जानें किन मुद्दों पर है सरकार को घेरने की तैयारी