संसद का शीतकालीन सत्र महज तीन दिनों बाद शुरू होनेवाला है. ऐसे में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए तैयार है. 29 नवंबर से शुरू होनेवाले संसद का शीतकालीन सत्र काफी अहम होगा. क्योंकि सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द करने वाले प्रस्ताव को पेश करेगी. ऐसे में सरकार को अन्य दूसरे मुद्दों पर घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर गुरुवार शाम को एक बैठक की गई. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए.

संसद के शीतकालीन सत्र में भी पिछले सत्र की तरह हंगामे के पूरा आसार दिख रहे हैं. कांग्रेस मोदी सरकार को सदन में घेरने की पूरी कोशिश करेगी और आज इस बैठक में इस पर रणनीति भी बना ली गई है. कांग्रेस किसानों के मुद्दे, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों, खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी, कश्मीर में नागरिकों की हत्या, पेगासस जासूसी, चीन का मुद्दा और कुछ अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेर सकती है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इन मजदूरों को दे रही 5-5 हजार रुपये

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद बताया कि, 29 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक की गई. हम सत्र में किन-किन विषयों को उठाएंगे इसपर चर्चा हुई. कांग्रेस किसान, MSP व लखीमपुर खीरी की घटना को सत्र में लाएगी. विपक्षी पार्टियों के साथ एकजुट होकर लोगों के मुद्दें सदन में उठाएंगे.

राज्यसभा में विपक्ष नेता खड़गे ने कहा, हमने तय किया है कि हम संसद में कई मुद्दों को उठाएंगे, जिसमें मुद्रास्फीति, पेट्रोल और डीजल की कीमतें, चीनी आक्रामकता और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शामिल है.

यह भी पढ़ेंःDelhi Metro की पिंक लाइन भी हुई ड्राइवर लेस, दुनिया में चौथे नंबर पर स्थान 

उन्होंने कहा, हम संसद में इन मुद्दों पर विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न दलों के नेताओं को बुलाएंगे.

आपको बता दें, इस बैठक में इस बैठक के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, मानिक टैगोर, रवनीत सिंह बिट्टू, के सुरेश, आनंद शर्मा सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे थे. वहीं, मनीष तिवारी अपने क्षेत्र से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे.

यह भी पढ़ेंः जानें, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन है? दूसरे नंबर पर शहर का नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे