राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम बंद हो जाने से हजारों मजदूर की आमदनी पर रोक लग गई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. वहीं, प्रदूषण के कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. वहीं, कंस्ट्रक्शन के काम बंद होने पर सभी मजदूरों के खातें में 5-5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं.

मजदूरों की परेशानी कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 5-5 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः जानें, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन है? दूसरे नंबर पर शहर का नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे

सीएम केजरीवाल ने कहा, वायु प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियों पर रोक के मद्देनज़र मैंने आज निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया है. हम श्रमिकों को उनकी न्यूनतम मजदूरी के अनुसार उनके नुकसान के लिए मुआवजा भी प्रदान करेंगे.

उन्होंने बताया, कंस्ट्रक्शन के काम बंद होने पर सभी मजदूरों के खातें में 5-5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं. कई निर्माण स्थल ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो वहां कैंप लगा कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नए साल पर IRCTC आपको देगा ये जबरदस्त मौका, कम बजट में घूमें राजस्थान, जानें कैसे?

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से प्रदूषण का स्तर कम हो रहा था, लेकिन आज फिर से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दिख रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी कॉलोनियों से प्राइवेट बसें चलाई जाएंगी. पास के मेट्रो स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू होगी, जिससे लोग मेट्रो से आएं और आसानी से दफ्तर पहुंचें. उनकी कॉलोनियों से भी बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे लोग अपने निजी वाहन से ना आएं.

यह भी पढ़ेंः मेघालय में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर एक फिर बढ़ गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 25 नवंबर को 383 दर्ज किया गया और बहुत खराब श्रेणी में है, जबकि 2.5पीएम मानक 262.51 है. नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बहुत खराब है और 326 रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी को मिला ‘जेवर एयरपोर्ट’ की सौगात, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास