केंद्र सरकार ने बुधवार को 30.67 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों (Non-gazetted) को 3,737 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया. त्योहारों के दौरान इससे मांग बढ़ने की उम्मीद है. यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि विजयदशमी से पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए बोनस एक ही किस्त में दिया जाएगा. दशहरा इस बार 25 अक्टूबर को है.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 2019-20 के लिये उत्पादकता और गैर-उत्पादकता से संबद्ध बोनस देने का फैसला किया गया.

उन्होंने कहा कि बोनस एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा. इससे मध्यमवर्ग खर्च करने के लिये प्रोत्साहित होंगे और फलस्वरूप अर्थव्यवस्था में मांग में तेजी आएगी.

इनपुट्स पीटीआई से भी