हिंदू धर्म में दीपावली पर्व का बहुत महत्व होता है और इस पर्व को हम सभी बहुत ही धूमधाम से हर साल मनाते हैं. आज दिवाली का त्योहार है और पावन पर्व को पूरा देश उल्लास के साथ मना रहा है. इस पर्व की शुभकामनाएं देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है और सबसे हित में बातें ट्वीट के जरिए कही हैं. 

पीएम मोदी ने हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दीपावली का यह पवित्र पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाए, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.’

इससे पहले पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह ने धनतेरस और छोटी दिवाली की भी शुभकामनाएं देशवासियों को दी थी. आपको बता दें 13 नवंबर को आयुर्वेद दिवस पर पीएम मोदी ने राजस्थान और गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुर्वेद सेंटर का उद्घाटन किया.