Dhirendra Krishna Shastri Net Worth: मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास बागेश्नर धाम का दरबार लगता है जहां बालाजी का प्राचीन मंदिर है. उस मंदिर की बागडोर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाथों में है. वे एक कथावाचक हैं और लोगों की समस्याओं को अपनी शक्तियों से पहचानकर उसका निवारण बालाजी के आदेश के अनुसार करते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि बहुत कम उम्र में उन्होंने साधना शुरू की और आज उनके पास बालाजी की दी हुई शक्तियां हैं.

यह भी पढ़ें: असल में कौन हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर अंधिविश्वास फैलाने का आरोप लगा है और कई लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं. वहीं उनको मानने वाले उनके समर्थन में उतर आए हैं और खुद धीरेंद्र कृष्ण का कहना है कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. लोग उनके साथ श्रद्धा के तौर पर जुड़े हैं. हालांकि इसी के साथ उनकी कमाई के चर्चे भी जोरों पर हैं तो चलिए इसके साथ ही आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा के कितने रुपये लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है?

यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri Family: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में कौन-कौन हैं?

एक कथा के कितनी फीस लेते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

बागेश्वर धाम में हर दिन हजारों लोग वहां अपनी समस्याएं लेकर आते हैं. लोग अपनी समस्या अभी आधी बता पाते हैं और पंडित जी उसे पर्चे पर लिखकर समाधान भी बता देते हैं. उनका दावा है कि वे बड़ी से बड़ी समस्याएं यूहीं ठीक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कथा सुनने के लिए उनकी टीम से संपर्क करना होता है. वे एक दिन का 8 हजार रुपये कमाते हैं और महीने में उनकी इमकम 5 लाख रुपये के आस-पास है.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पर बन रहा है शुभ संयोग, शनि की बरसेगी कृपा

वहीं कई रिपोर्ट्स में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ 9 करोड़ रुपये बताई गई है. हालांकि इसपर भी बाबाजी ने बताया है कि वे इन पैसों से भूखों को खाना, जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकतानुसार जरूरत पूरी कराते हैं और उनका एक गौशाला भी चलता है जिसमें गौ की सेवा की जाती है. हालांकि ये सभी कुछ होता है, इसका सिर्फ उनके और उनकी टीम द्वारा दावा ही किया गया है.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023 Date and Time: कब है मौनी अमावस्या? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि