Mauni Amavasya 2023 Date and Time: प्रत्येक महीने में एक बार अमावस्या तिथि पड़ती है. अमावस्या का विशेष महत्व होता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. हिंदू धर्म के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर इंसान मौन रहकर पवित्र नदी में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस बार मौनी अमावस्या 21 जनवरी (Mauni Amavasya 2023 Date) को है. अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार, साल भर में पड़ने वाली सभी अमावस्याओं में मौनी अमावस्या का अपना विशेष महत्व है. इस अमावस्या को संगम स्नान करने से पुण्यफल मिलता है. आइए जनते हैं मौनी अमावस्या शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पर क्या दान करें? जानें

कब है मौनी अमावस्या?

इस साल मौनी अमावस्या की डेट को लेकर लोगों में अधिक कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों का कहना है कि मौनी अमावस्या 21 जनवरी को है तो कुछ 22 जनवरी को मौनी अमावस्या बता रहे हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, मौनी अमावस्या 21 जनवरी को सुबह 06 बजकर 16 मिनट से लेकर इसके अगले दिन या यानि 22 जनवरी को रात 02 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. लेकिन उदया तिथि की वजह से मौनी अमावस्या का पर्व 21 जनवरी को मनाया जाएगा. मौनी अमावस्या पर पूजा का शुभ मुहूर्त 21 जनवरी की शाम को 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पर क्या करें और क्या न करें? जानें

मौनी अमावस्या पूजा विधि

-मौनी अमावस्या के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करें. अगर संभव हो तो पवित्र नदी में स्नान करें. इसके अलावा आप घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.

-इसके बाद घर के मंदिर में दीपक जलाएं.

-अब सूर्य देव को अर्घ्य दें.

-यदि आप इस दिन व्रत रख सकते हैं तो इस दिन उपवास भी रखें.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023 Date: 21 या 22 जनवरी को कब है मौनी अमावस्या? यहां दूर करें कन्फ्यूजन

-मौनी अमावस्या पर पितर संबंधित कार्य करने चाहिए.

-इसके अलावा आप भगवान का ध्यान करें

-इस दिन भगवान शिव की विधि- विधान के साथ पूजा भी करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)