Delhi Metro Timing on 4 December 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Elections 2022) के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 होना है. वहीं नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. वोटरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपनी टाइमिंग (Delhi Metro Timing on 4 December 2022) में बड़ा बदलाव किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro Services) की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी. ट्रेन सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. डीएमआरसी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो ट्रेनें पूरे दिन रविवार की सामान्य समय सारिणी के हिसाब से चलेंगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: तिलक नगर में एक आदमी ने अपनी लिव इन पार्टनर की चाकू गोदकर हत्या की

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर 2022 को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम 5:30 से 3 दिनों तक ड्राई डे भी लागू किया गया है. इसके अलावा 7 दिसंबर 2022 यानी मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: AIDUF नेता बदरुद्दीन अजमल बोले- हिंदू दो-तीन गैरकानूनी बीवियां रखते हैं

आपको मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव पर लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. पिछले 15 साल से बीजेपी एमसीडी की सत्ता पर काबिज है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारतीय जनता पार्टी चौथी बार एमसीडी में अपनी सरकार बना पाती है या फिर दिल्ली की जनता किसी और राजनीतिक दल को एमसीडी की सत्ता पर बैठाएगी.

यह भी पढ़ें: Mumbai Curfew: मुंबई में 2 जनवरी तक कर्फ्यू क्यों? जानें किन चीजों पर है पाबंदी और छूट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘उन्हें लगता है कि बीजेपी को एमसीडी से हटाने और आप को एक मौका देने का समय आ गया है.’ वहीं, 15 साल से एमसीडी की सत्ता पर काबिज भाजपा ने अपने प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी.