हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर 16 अप्रैल की शाम को राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) के मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर बिना इजाजत के शोभायात्रा निकालने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें: खरगोन हिंसा: मरने वाले शख्स के भाई का दावा- आखिरी बार पुलिस के साथ देखा था

डीसीपी एनडब्ल्यू उषा रंगनानी ने बताया, “17 अप्रैल को VHP, बजरंग दल दिल्ली प्रांत के आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस (16 अप्रैल की शाम पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जहांगीरपुरी में) निकालने के संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा के प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है.”

इसके साथ ही जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी असलम और अंसार को 2 दिन और पुलिस हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

इससे पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा था कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. अस्थाना ने संवाददाताओं से कहा, “23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे दोनों समुदायों से हैं. दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म का हो.”

यह भी पढ़ें: लखनऊ-नोएडा समेत यूपी के इन 7 जिलों में मास्क पहनना फिर अनिवार्य हुआ

पुलिस ने पहले कहा था कि गिरफ्तार लोगों के पास से तीन देशी पिस्तौल और पांच तलवारें बरामद की गई हैं. गिरफ्तार लोगों में असलम भी शामिल है, पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेडलल मीणा को इसी ने गोली मारी. उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई है. 

इलाके के मुसलमानों ने दावा किया है कि जो लोग हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल थे, वह हथियार लिए हुए थे और उन्होंने एक मस्जिद में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. शोभायात्रा में भाग लेने वालों ने स्वीकार किया कि उनके पास हथियार थे, लेकिन उन्होंने मुसलमानों पर हिंसा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने पत्थरबाजी की. 

पिछले हफ्ते राम नवमी के अवसर पर चार राज्यों – गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में 90 प्रतिशत का उछाल