कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में आई बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल फिर से अनिवार्य कर दिया है.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में 90 प्रतिशत का उछाल

यूपी सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गौतम बौद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए कोविड मामलों की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की निगरानी करने का आदेश दिया है. कोविड के मामलों में वृद्धि का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले जिलों पर पड़ा है.

बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,183 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन पहले दर्ज हुए 1,150 मामलों में 89.8 प्रतिशत का उछाल है.   

कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी उछाल दर्ज किया गया है. केरल के बैकलॉग से 62 मौतें जुड़ने से पिछले 24 घंटे में 214 मौतें दर्ज की गई हैं, जोकि एक दिन पहले के 4 मौतों के आंकड़े से कहीं अधिक हैं. 

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: SC ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द की, सरेंडर करने को कहा

डेली पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल आया है. एक दिन पहले 0.31 प्रतिशत के मुकाबले अब यह बढ़कर 0.83 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, एक्टिव मामलों में मामूली से गिरावट देखने को मिली है. एक दिन पहले के 11, 558 एक्टिव मामलों के मुकाबले अब देश में कोरोना के 11,542 एक्टिव मरीज हैं. 

देश की राजधानी दिल्ली में अचानक से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 517 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में अभी 1,518 मरीज कोविड से संक्रमित हैं, जोकि इस साल 3 मार्च के बाद से सर्वाधिक है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है.  

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है. पिछले 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः Petrol, diesel prices today: राहत जारी, जानें आज के ताजा रेट