दिल्ली में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के कारण यहां इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. ब्लैक फंगस पर यह जानकारी दिल्ली सरकार ने औपचारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी है. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के कारण इस बीमारी को महामारी (Epidamic) घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में ब्लैक फंगस के कितने केस मिले इसकी भी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें- क्या ब्लैक फंगस संक्रामक रोग है?

यह भी पढ़ें- White fungus symptoms in hindi: व्हाइट फंगस के क्या लक्षण हैं?

PTI के मुाबिक, दिल्ली एलजी ने म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस को देखते हुए इस ब्लक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत लेने और इसका इलाज करने के नियम जारी किए हैं.

डॉक्टर्स के मुताबिक, अगर ऐसे मरीजों को स्टेरॉयड देते हैं तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी जिससे फंगस को बढ़ने का मौका मिलेगा. ऐसे में स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करें. इससे लड़ने के लिए सरकार ने अलग तरह की तैयारियां की हैं और मरीजों को इससे बचाया जा सके इसपर एक गठित टीम ने कुछ निर्णय लिए हैं जो कारगर साबित हो सकते हैं.

बता दें, शुक्रवार (21 मई) को दिल्ली में इस बीमारी के करीब 200 मामले सामने आए थे. जबकि गुरुवार (27 मई) तर नए मामलों की पुष्टि होने के साथ इसकी संख्या 773 के करीब पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ: सीवर के पानी में मिला कोरोना, जानें इससे कितना खतरा है

यह भी पढ़ें- ‘राधे कतई ग्रेट फिल्‍म नहीं है’, सलमान खान को पिता से ही मिला खराब रिव्यू