Fire Crackers Ban in Delhi: दिल्ली में पटाखा फोड़ने वालों की खैर नहीं रहेगी. ऐसा करना बैन कर दिया गया है और सरकार इसपर पूरी तरह से सख्त हो चुकी है. सरकार ने फरमान जारी कर दिया है कि दिल्ली के अंदर जो पटाखा फोड़ते दिखाई देगा उसको जुर्माना भी देना होगा और इतने महीने की जेल की सजा भी काटनी होगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफेंस करके इसके बारे में बताया है. दिल्ली सरकार ने ऐसा फैसला वातावरण के प्रदूषित होने को देखते हुए लिया है.

यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपये ने बनाया गिरावट का नया रिकॉर्ड, पहली बार निचले स्तर 83 के पार पहुंचा

दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर लगा बैन

ANI के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने पटाखों को बनाने, रखने, बेचने और जलाने पर रोक लगाई है जैसा कि पिछले साल किया था. दिल्ली में किसी के पास पटाखे पाए गए या उन्हें बेचते कोई मिला तो उन्हें 5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा या 3 साल की सजा हो सकती है.’

यह भी पढ़ें: VIDEO: शाहीन अफरीदी की अंगूठा तोड़ यॉर्कर, AFG के खिलाफ मैच से IND को चेताया

गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाना है कि दिये जलाओ, पटाखे नहीं. सरकार खुद कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51 हजार दिए जलाए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि अभी तक दिल्ली पुलिस 2917 किलो पटाखों को जब्त कर चुकी है. सितंबर में सरकार ने पटाखों पर बैन कर दिया था. अब इसपर सख्ती दिखाते हुए इसे 1 जनवरी तक लागू किया जाएगा. पिछले 2 सालों में लगातार प्रदूषण पर काबू पाने वाली केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ये कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: जय शाह के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, Asian Cricket Council को लिखी चिट्टी

जानकारी के लिए बता दें, 24 अक्टूबर को देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. मगर दिल्ली की दिवाली पिछले दो सालों से अलग हो रही है, हालांकि इसमें लोग बाज नहीं आ रहे और पटाखे फोड़ते हैं लेकिन उनकी संख्या फिलहाल कम हो चुकी है. दिल्ली पुलिस इसपर काफी सख्त है और 408 टीम पूरी दिल्ली में फैलकर इसका निरीक्षण कर रही है. असिस्टेंट कमिश्नर ने इस अभियान की बागडोर अपने हाथ ली है.