भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘यास’ के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तटों को पार करेगा. ऐसे में रेलवे एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.

पूर्व रेलवे ने चक्रवात यास के खतरों को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. पूर्व रेलवे ने 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः TMC छोड़ BJP में जाने वाले नेताओं को अब ममता से माफी की उम्मीद

यह भी पढ़ेंः क्या है चक्रवात यास? जानें इसके बारे में

इससे पहले दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी कई ट्रेनों को स्थगित करने का ऐलान किया था. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 24 मई से 26 मई तक के कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर 12 ट्रेनों के रद्द करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः White fungus symptoms in hindi: व्हाइट फंगस के क्या लक्षण हैं?

आईएमडी ने कहा है कि, ‘‘दबाव वाले क्षेत्र के उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान तथा इसके अगले 24 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा, और मजबूत होगा तथा 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा तटों के समीप उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा.’’

यह भी पढ़ेंः कलेक्टर रणवीर शर्मा: कभी घूस लेते पकड़े गए थे, अब युवक को सरेआम मारा थप्पड़

उसने बताया, ‘‘इसके 26 मई की शाम तक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल पार करने की संभावना है.’’

यह भी पढ़ेंः अपने बच्चों को कराएं इन 5 चीजों का सेवन, दिमाग होगा तेज

यह भी पढ़ेंः मुश्किल में राजेश खट्टर का परिवार? वंदना खट्टर ने कहा- ‘खत्म हो गई है सेविंग’