मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी के बीच मंगलवार को बीएमसी ने कोविड प्रतिबंध हटा दिए. प्रतिबंध हटने के बाद लोगों को पार्कों, उद्यानों, स्पा और समुद्र तटों जैसी सार्वजनिक जगहों पर जाने की अनुमति मिल गई है. शहर में नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 हजार से अधिक नए केस दर्ज, जानिए मौत का आंकड़ा

जानें क्या खुला है

* समुद्र तट, उद्यान, पार्क खुले रहेंगे.

सभी राष्ट्रीय उद्यान और सफारी खुले रहेंगे. 

सभी पर्यटन स्थल जिन्हें खुले रहने के लिए टिकट दिया गया है.

स्पा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रह सकते हैं.

ब्यूटी सैलून और हेयर कटिंग सैलून भी 50 प्रतिशत क्षमता पर चालू रह सकते हैं.

* नाइट कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच) हटा लिया गया है.

अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या की कोई सीमा नहीं.

शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के 25 प्रतिशत तक मेहमान हो सकते हैं या 200 में से जो भी कम हो.

50 प्रतिशत क्षमता के साथ मनोरंजन/थीम पार्क चालू रहेंगे.

स्विमिंग पूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे.

रेस्टोरेंट, थिएटर, नाट्यगृह 50 फीसदी क्षमता पर खुलेंगे.

भजन और अन्य सभी स्थानीय, सांस्कृतिक और लोक मनोरंजन कार्यक्रमों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना का हैरान कर देने वाला आंकड़ा, देश में पिछले एक दिन में 1,733 लोगों की COVID से मौत

मुंबई में सोमवार को 960 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए थे. दैनिक मामले पिछले साल 27 दिसंबर के बाद से पहली बार 1,000 के नीचे रहे, जबकि 11 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु दर्ज की गई.

इसके साथ, शहर में कोविड-19 संक्रमणों की संख्या बढ़कर 10,46,590 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,623 हो गई.

यह भी पढ़ें: Brain Fog क्या है? Covid-19 के बाद लोगों को करना पड़ रहा है इसका सामना