राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के बाद एक दिन पहले 1 हजार मामले सामने आए थे. लेकिन दूसरे दिन फिर से संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पिछले दिन 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर थी जो अब 7.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है. हालांकि, कोरोना के नए मामले अभी भी दहशत पैदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बाद नहीं आ रही है ठीक से नींद? तो करें ये उपाय

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1383 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,595 हो गई है. वहीं, संक्रमण दर 7.22 प्रतिशत है. आपको बता दें पिछले दिनों कोरोना के 6 मरीजों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra: Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे के सामने क्या रखी है शर्त!

हालांकि, दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर विषेशज्ञों का कहना है कि, अभी जो मामले आ रहे हैं उसमें लक्षण तीव्र नहीं है. मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी नहीं किया जा रहा है. केवल बुजुर्ग लोग जिनकी इम्युनिटी कम है वह भर्ती हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट, पहले जान लें क्या है यहां सीटों की गणित

विशेषज्ञों का कहना है कि, हाल में बढ़े कोरोना के मामले छुट्टियों में लोगों के घूमने के कारण हो रहे हैं. लोग एहतियात उपायों की अनदेखी कर रहे हैं. इस वजह से लोगों में संक्रमण फैल रहा है. लोगों को मास्क पहनना नहीं छोड़ना चाहिए और हल्के लक्षण पर खुद को तुरंत आइसोलेट करने चाहिए.