विश्व भर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है इस दिन माना जाता है, कि यीशु मसीह का जन्म हुआ था उनके जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर या बड़े दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस का पर्व सभी धर्म और समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. बहुत लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि यह त्यौहार 1 दिन का नहीं बल्कि 12 दिनों का होता है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2021: दुनिया में अजब-गजब ढंग से मनाया जाता है क्रिसमस का त्योहार, जानें कैसे?

यह पर्व क्रिसमस की रात प्रभु यीशु के जन्म से लेकर 12 दिनों तक मनाया जाता है. क्रिसमस बच्चों के लिए और भी खास हो जाता है क्योंकि उन्हे लगता है की सेंटा उन्हें गिफ्ट देने जरूर आएगा. आज हम आपको कुछ ऐसे शुभकामना संदेश बता रहे हैं जिसे आप अपने प्रियजनों को क्रिसमस की बधाई के तौर पर भेज सकते हैं.

अपनों को क्रिसमस की बधाई दें

1. जीवन में लाए खुशियां अपार,

सैंटा क्लॉस आए आपके द्वार.

शुभकामना हमारी करें स्वीकार,

आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार.

आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं!!

यह भी पढ़ें: इस Christmas घर पर बनाएं Military Style Mutton, उंगलिया चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

2. इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,

खुशियों का साथ अपनों का प्यार.

खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,

मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.

Merry Christmas!!

3. फरिश्ता बनके कोई आएगा,

सारी उम्मीदें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा.

क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं!!

4. प्रभु यीशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस मनाए

आप हर बार

प्रभु यीशु सदा आपके साथ हैं, अपने बंदों के

सिर पर हमेशा उनका हाथ है

आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं!!!

5. क्रिसमस का उमंग और उत्साह

हमेशा आपके जीवन को

खुशियों से सराबोर रखें

Merry Christmas

यह भी पढ़ें : Christmas 2021 पर लें ब्राउनी का जबरदस्त मजा, जानें बनाने की आसान रेसेपी