लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में आए राजनीतिक भूचाल के बीच चिराग पासवान ने प्रिंस राज की राजू तिवारी को पार्टी की बिहार इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. बता दें कि प्रिंस राज समस्तीपुर से सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं. इससे पहले चिराग ने सांसद व चाचा पशुपति कुमार पारस समेत पांच सांसदों को पार्टी से निकाल दिया था. 

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान बोले- मैं जब बीमार था, तब मेरी पीठ पीछे रचा गया षड्यंत्र

चिराग पासवान ने राजू तिवारी को लिखे पत्र में कहा, “मुझे आपको लोक जनशक्ति पार्टी का बिहार इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है. मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व द्वारा बिहार इकाई में लोक जनशक्ति पार्टी सुदृढ़ होगी.” गौर करने वाली बात है कि चिराग ने ये पत्र LJP के  राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से लिखा है. 

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी में उठापटक तब शुरू हुई जब LJP के छह में से पांच सांसदों ने बागी तेवर दिखाते हुए चिराग पासवान की जगह उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नया नेता नियुक्त कर दिया. इसके बाद चाचा पशुपति के गुट ने चिराग को LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया, इसके बाद चिराग ने इन पांच सांसदों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया.

यह भी पढ़ेंःमायावती क्या सपा में लगाने वाली है सेंध? दिया ये बड़ा बयान

यह भी पढ़ेंः Twitter से छिन गया सुरक्षा का अधिकार, भड़काऊ पोस्ट के लिए होगी कानूनी कार्रवाई