भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नगर पार्षद सरबजीत कौर शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की अंजू कत्याल को सीधे मुकाबले में महज एक वोट से हराकर चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर बनीं. 

कुल 36 वोटों में से 28 वोट पड़े, जबकि कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र पार्षद अनुपस्थित रहे. अधिकारियों ने बताया कि कौर को 14 वोट मिले हैं जबकि कात्याल को 13 वोट मिले और एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा आज: चुनाव आयोग

परिणाम घोषित होने के बाद आप पार्षदों ने सदन में हंगामा किया. उन्हें हटाने के लिए पुलिस बुलाई गई. 27 दिसंबर को घोषित चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे त्रिशंकु थे, जिसमें आप ने 35 में से 14 और भाजपा ने 12 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को आठ जबकि शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चल रहे वीकेंड कर्फ्यू में क्या खुला है और क्या है बंद? अभी जानें

हालांकि, कांग्रेस की नगर पार्षद हरप्रीत कौर बबला चुनाव परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

35 पार्षदों के अलावा, चंडीगढ़ के सांसद, जो नगर निगम में पदेन सदस्य हैं, को भी मतदान का अधिकार है.

यह भी पढ़ें: COVID-19: देश के इन राज्यों में लगा है वीकेंड और नाइट कर्फ्यू