प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा मिल सकता है. कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तीन फीसदी तक बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा गति शक्ति प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिलने की पूरी संभावनाएं हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने गति शक्ति प्रोजेक्ट को लांच किया था.

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा- PAK कश्मीर में जवानों की जान ले रहा और आप T20 मैच खेलेंगे?

इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तमाम परियोजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी पर प्रेजेंटेशन दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से मंत्री परिषद की बैठक करते हैं जिनमें मंत्री महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रेजेंट करते हैं. इन बैठकों की सहायता से सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मंत्रियों को मिलने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले महीने 28 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई थी. बताया जाता है कि उस दिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पीयूष गोयल ने विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकारी घोषणाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन दी थी. इनकी प्रेजेंटेशन से पूर्व तमाम परियोजनाओं के क्रियान्वयन और सरकारी योजनाओं की प्रगति में सुधार और इसमें तेजी कैसे लाई जाए इन बातों पर भी चर्चा की गई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमित खरे? नियुक्त हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार

इसके अलावा 14 सितंबर 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दक्षता और समय प्रबंधन पर प्रेजेंटेशन दी थी. मंत्री परिषद की इस बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से पता चला कि इस बैठक को ‘चिंतन शिविर’ का नाम दिया गया. शासन में और ज्यादा सुधार के लिए इस तरह के सत्र को आगे भी आयोजित किया जाएगा. चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर काफी जोर दिया कि सादा जीवन ही जिंदगी की राह है और उन्होंने आगे अपने मंत्रियों से यह भी कहा कि वह अपने सहयोगियों की सर्वश्रेष्ठ चीजों को अवश्य अपनाएं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ परिवार लखपति बने हैं: पीएम मोदी