ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और चीन की लद्दाख में घुसपैठ पर कभी नहीं बोलते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “भारत के वज़ीरे आज़म पेट्रोल पर कुछ बोलते ही नहीं, डीज़ल पर कुछ बोलते ही नहीं. पेट्रोल-डीज़ल की सेंचुरी हो गई पर प्रधानमंत्री बोलते हैं मित्रों फ़िक्र मत करो. और चीन हमारे मुल्क़ में घुसकर बैठ गया है. भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं. ऐसा लगता है कि कभी-कभी चाय में भी चीनी नहीं डालते, नहीं तो चीन निकल जाएगा.”

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 105.84 रुपये प्रति लीटर और 94.57 रुपये प्रति लीटर हैं, जो अब तक का सर्वाधिक रेट है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.77 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 102.52 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Bank holidays 18-24 October: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी देखें छुट्टियों की लिस्ट

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ विभिन्न अभियानों के दौरान मारे गए सेना के जवानों पर टिप्पणी करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हमारे नौ सैनिक मारे गए और भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ टी 20 मैच खेलेगा?” उन्होंने कहा, “हमारे जवान शहीद हो गए हैं. क्या आप टी20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में हर दिन भारत के लोगों की जान से टी20 खेल रहा है.”

असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में टार्गेटेड नागरिक हत्याओं की सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि क्या यह भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार की विफलता है? उन्होंने कहा, “बिहार के गरीब वर्कर्स को मारा जा रहा है, टार्गेटेड हत्याएं की जा रही हैं, इंटेलिजेंस ब्यूरो और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह क्या कर रहे हैं? यह केंद्र की विफलता है.”

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices today: जानें अपने शहर के आज के पेट्रोल-डीजल के दाम