कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की सभी तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. इसके साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी जीत दर्ज की. 

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया. हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर भी चुनाव थे. उनपर भी कांग्रेस की जीत हुई. प्रतिभा सिंह 8,766 वोटों से जीती हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को 3.89 लाख वोटों से जीता था. बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया हारी तो विराट की बेटी को लेकर कही गईं भद्दी बातें, DCW ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, कांग्रेस ने फतेहपुर और अर्की विधानसभा सीटों को बरकरार रखा, जबकि जुब्बल-कोटखाई सीट भाजपा से छीन ली. 

मंडी लोकसभा भी कांग्रेस के खाते में गई, जहां भाजपा के राम स्वरूप शर्मा ने 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में 4,05,000 मतों से जीत हासिल की थी. 

फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया, संजय और रोहित ठाकुर ने जीत हासिल की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की हार के बाद नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की. 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने ‘सेमीफाइनल’ जीता है और अगले साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी विजयी होगी. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2021: आज के दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें ताजा रेट्स