भारत में दिवाली से पहले धनतेरस की खरीदारी सकारात्मक रूप से शुरू हुई. महामारी की गाइडलाइन्स में ढिलाई के चलते उपभोक्ता मांग में सुधार देखने को मिला है. सोने की कीमतों में नरमी के चलते भी धनतेरस पर भारी खरीदारी देखने को मिल रही है. धनतेरस के दिन कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीद को शुभ माना जाता है. धनतेरस 2021 पर सोने की कीमतें पिछले साल के त्योहारी सीजन के स्तर से काफी कम हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices today: लगातार 7वें दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 110 के पार

कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए भारतीय बाजारों में आज सोना और चांदी में गिरावट दर्ज की गई. MCX पर सोना वायदा (gold futures) 0.17% गिरकर 47,822 प्रति 10 ग्राम पर था जबकि चांदी वायदा (silver futures) 0.25% गिरकर 64629 प्रति किलोग्राम पर आ गया.

पिछले साल अगस्त में 56,200 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद धनतेरस 2020 के समय सोने की कीमतें 50,500 रुपये के आसपास थीं. भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ, ज्वैलर्स को इस साल दिवाली के दौरान मजबूत बिक्री की उम्मीद है. 

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन आशीष पेठे ने कहा, “इस साल त्योहारी मूड मजबूत है क्योंकि महामारी नियंत्रण में है, सोने की कीमतें कम हैं और शादी का सीजन भी है. इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीनों में सालाना बिक्री का 40 प्रतिशत हिस्सा होगा.” 

यह भी पढ़ें: कामकाज शुरू करने से पहले जान लें 1 नवंबर से क्या हुआ है बड़ा बदलाव

आपके शहर में आज सोने के दाम 

चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 45,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 46,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने का भाव 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

केरल में 22 कैरेट सोने का भाव 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पुणे में 22 कैरेट सोने का भाव 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

जयपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

नागपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 46,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आभूषण उद्योग के एक निकाय ने कहा कि उम्मीद है कि इस साल त्योहारों पर आभूषणों की बिक्री 2019 के कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच सकेगी.

यह भी पढ़ेंः Diwali 2021: इस दिवाली कम बजट में सजाएं घर, अपनाएं ये आसान टिप्स