Budget Cigarettes: केंद्रीय सरकार ने सिगरेट पीनेवालों को बड़ा झटका दे दिया है. बजट 2023 में सिगरेट की कीमत को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. दरअसल सरकार ने केंद्रीय बजट 2023 में सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (National Calamity Contingent Duty) को 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.यानी सिगरेट अब काफी महंगी हो जाएगी. पिछले दो सालों से सिगरेट की ड्यूटी (Budget Cigarettes) पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. लेकिन अब सरकार ने इस पर भारी बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2023: बजट में क्या सस्ता हुआ है? जानें

16 प्रतिशत सिगरेट पर शुल्क बढ़ा

बजट 2023 भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने सिगरेट पर टैक्स में 16 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. हालांकि, इस घोषणा से जहां सिगरेट पीनेवालों को बड़ा झटका लगा है. वहीं, सिगरेट स्टॉक्स धड़ाम से गिर गए हैं.

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और ITC लिमिटेड शेयर गिरा

सीतारमण के ऐलान के बाद 1 फरवरी को बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और ITC लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत तक टूट गए. हालांकि, इससे पहले बजट के दौरान सिगरेट का शेयर 3 प्रतिशत बढ़ जाता था लेकिन इस बार भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः New Tax Slab: नए आयकर स्लैब का हुआ ऐलान, 7 लाख रुपये तक नहीं लगेगा टैक्स

गौरतब है कि, जब सिगरेट पर 2 साल तक ड्यूटी नहीं बढ़ी थी तब उस दौरान सिगरेट के आकार के आधार पर लगभग 212% से 388% तक राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क बढ़ाया था. इससे कम कीमत वाले पैक के लिए सिगरेट की कीमतों में 6-7% और प्रीमियम वाले के लिए 4-5% की बढ़ोतरी होती है. उस समय, सबसे बड़ी सिगरेट निर्माता ITC ने अपने सभी ब्रांडों की कीमतों में 10-20% की बढ़ोतरी की थी.

यह भी पढ़ेंः Budget 2023 Highlights in Hindi: निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में क्या बड़े ऐलान किये

आपको बता दें, सीमा शुल्क का एक राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) वित्त अधिनियम, 2001 की धारा 129 के तहत लगाया गया है. यह पान मसाला, चबाने वाले तंबाकू और सिगरेट जैसे उत्पादों पर लगाया जाता है.