Mahila Samman Bachat Patra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने आज सुबह 11 बजे लोकसभा में प्रस्तुति की शुरुआत की. अपने भाषण के दौरान, वित्त मंत्री ने एक नई लघु बचत योजना – महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा की. महिलाओं और बालिकाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र शुरू किया गया है. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस घोषणा के बाद से सरकार की काफी तारीफ हो रही है.
For commemorating #AzadiKaAmritMahotsav, a one time new small savings scheme 'Mahila Samman Bachat Patra' will be made available up till March 2025
This will offer deposit facility up to ₹2 Lakhs at a fixed interest rate of 7.5% with partial withdrawal option #AmritKaalBudget pic.twitter.com/jxyqgBEXjv
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
यह भी पढ़ें: Budget 2023: बजट के लिए सरकार कहां से लाती है इतना पैसा? जानें पूरा प्रॉसेस
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra)
देश की कई महिलाएं अब महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से पर्याप्त बचत कर सकती हैं. महिलाओं के लिए इस खास योजना के तहत अब महिला या बालिका के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस पर 7.5% ब्याज दिया जाएगा और यह योजना मार्च 2025 तक लागू रहेगी.
यह भी पढ़ें: New Tax Slab: नए आयकर स्लैब का हुआ ऐलान, 7 लाख रुपये तक नहीं लगेगा टैक्स
वित्त मंत्री ने महिलाओं और बच्चों के लिए क्या-क्या घोषणाएं कीं
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.
सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए नई योजना बनाई है.
बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा.
दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है.
स्वयं सहायता समूह को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण में ले जाने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Budget 2023 Highlights in Hindi: निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में क्या बड़े ऐलान किये
कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है
इस योजना के तहत देश की कोई भी महिला या लड़की इसके तहत खाता खुलवा सकेगी. इसके तहत नियम और शर्तें आगे जारी की जाएंगी. इसके साथ ही इस योजना के तहत पैसा निकालने की विस्तृत शर्तें प्रस्तुत की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: First Budget of Independent India: आजाद भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था? जानें
क्यों अहम है ये बजट
इस साल का बजट काफी अहमियत रखता है क्योंकि देश में अगले लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होने हैं. संसद का बजट सत्र मंगलवार 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ, इसके बाद 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. अगले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए वार्षिक बजट तैयार करने की औपचारिक कवायद 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी.