दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने गुरुवार को उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की. अहमदाबाद में अडानी समूह के अध्यक्ष के साथ ब्रिटिश प्रधानमंत्री की बैठक प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मिलने और यूके और भारत के फलते-फूलते वाणिज्यिक और व्यापार संबंधों पर चर्चा करने की उनकी योजना का हिस्सा थी.

अडानी ने ट्वीट किया, “अडानी मुख्यालय में @BorisJohnson, गुजरात का दौरा करने वाले पहले यूके पीएम की मेजबानी करने के लिए सम्मानित हूं. अक्षय ऊर्जा, हरित H2 और नई ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ जलवायु और स्थिरता एजेंडा का समर्थन करते हुए प्रसन्न हूं. हम रक्षा और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों के सह-निर्माण के लिए यूके की कंपनियों के साथ काम करेंगे.”

बोरिस जॉनसन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए आज गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का दौरा किया.

बोरिस जॉनसन की दो दिवसीय भारत यात्रा भारत-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को गति देने के साथ-साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित होगी.

यह भी पढ़ें: जानें, क्यों असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गुजरात से गिरफ्तार किया

यह पहली बार है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात में है.

जॉनसन कई वाणिज्यिक समझौतों की घोषणा करेंगे और यूके और भारत के व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी साझेदारी पर ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने तंबाकू ब्रांड का ऐड करने पर मांगी माफी, कर दिया बड़ा ऐलान

ब्रिटिश उच्चायोग (बीएचसी) के बयान के अनुसार, “यूके और भारतीय बिज़नेस आज सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्रों में नए निवेश और निर्यात सौदों में 1 बिलियन पाउंड से अधिक की डील की पुष्टि करेंगे, जिससे पूरे यूके में लगभग 11,000 नौकरियां पैदा होंगी.”

यह भी पढ़ें: प्रियंका और निक की बेटी का नाम सामने आया, दोनों संस्कृतियों का मेल है