बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग और स्टाइल से लोगों का खूब दिल जीतते हैं. लेकिन अब वह सुर्खियों में बने हुए हैं और इसका कारण विमल इलाइची के एड से जुड़ा है. अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड में देखा ही होगा. इस विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार बादशाह शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. शाहरुख और अजय देवगन का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन अक्षय कुमार ये एड करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए. लोगों की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ी अनाउंसमेंट की है.

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की बॉडी देख छूट जाएगा पसीना, फैंस बोले- भाई अपना Fire है

अक्षय कुमार ने लिखी पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं.

बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार”

अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने कहा कि वह तंबाकू का एड नहीं करेंगे और यह ऑफिशियल जानकारी अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम से दी है.

यह भी पढ़ें: Indian Police Force Teaser: रोहित शेट्टी की OTT पर धांसू एंट्री, देखें टीजर

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार का ये एड रिलीज हुआ है. जिसमें शाहरुख खान और अजय देवगन ने अक्षय कुमार का ‘विमल यूनिवर्स’ में वेलकम किया. बॉलीवुड के तीनों बड़े स्टार्स (शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार) पहली बार किसी एड में सामने आए थे. शाहरुख खान के ऐसे विज्ञापन करने पर भी इतना बवाल नहीं मचा. लेकिन खिलाड़ी कुमार के नजर आते ही लोगों ने हंगामा कर दिया. इसी कारण से लोगों ने अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरु कर दिया. कई वीडियो वायरल हुई जिसमें अक्षय शराब से दूर रहने की बात कर रहे हैं, ऐसे में तंबाकू के एड करने से वह ट्रोल होने लगे.

यह भी पढ़ें: Deshdrohi 2 Memes: KRK के ऐलान से देश में हलचल! लोग बोले- एक और महामारी