उत्तर प्रदेश में हाल ह में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए और अब इसके बाद ब्लॉक की सरकार चुनने के लिए 10 जुलाई को मतदान करने वाली है. ब्लॉक प्रमुख के लिए 10 जुलाई को मतदान होंगे, 10 जुलाई को ही मतगणना होगी और इसी दिन इसके परिणाम भी घोषित हो किए जाएंगे. यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को नामांकन होगा.

यह भी पढ़ें- UP Block Pramukh Salary: कितनी होती है ब्लॉक प्रमुख की सैलरी?

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की अधिसूचना के मुताबिक, ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को दिन में 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे, 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक इसकी जांच की जाएगी. 10 जुलाई को 11 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होंगे. मतदान की अवधि खत्म होने के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी और परिणाम सामने आएंगे. ब्लॉक प्रमुख के लिए गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक में वोटिंग अभी नहीं होनी है. 

बता दें, दो दिन पहले यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी को 75 सीटों में से 67 सीटों से जीत मिली है. यूपी के जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए चुनाव हुए और यह मतदान 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए हुए, इसमें से एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार को शानदार जीत हासिल हुई है. 

यह भी पढ़ें- यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षियों के ‘सफाये’ पर स्मृति ईरानी का ‘जश्न’