कोरोना महामारी के बीच म्यूकोमाइकोसिस (Black Fungus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजस्थान में ब्लैक फंगस मामले बढ़ने के बाद सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. वहीं, अब तेलंगाना में भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः गरीब परिवारों को सुरक्षा देती है सरकार की जीवन ज्योति योजाना, जानें खासियत

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने कहा है कि, फंगल संक्रमण म्यूकोर्मिकोसिस को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत अधिसूचित रोग घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः  Black Fungus क्या है?

वहीं, राजस्थान में महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 की सहपठित धारा 4 के तहत म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है.

विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी कोरोना वायरस से ठीक हुए मधुमेह के रोगियों में अधिक हो रही है. इस बीमारी में पीड़ित की आंखों की रोशनी जाने के साथ ही जबड़े तक को निकालने की नौबत आ रही है.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु

राजस्थान में करीब 100 मरीज ब्लैक फंगस से प्रभावित हैं. इनके उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित