बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां जहां चुनाव प्रचार में अपना दमखम लगा रही है. वहीं, गठबंधन भी तैयार किए जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी की ओर से एक बार फिर बिहार में एनडीए गठबंधन को लेकर साफ किया है कि यहां कोई बाहर से गठबंधन नहीं है. जो प्रत्यक्ष रूप से गठबंधन में है वही गठबंधन है.

बीजेपी के नेता और और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, बीजेपी की कोई B और C टीम नहीं है. बिहार में BJP,JDU,HAM,VIP 4 पार्टियों एनडीए गठबंधन में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और हम तीन चौथाई से विजय होंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि, चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

आपको बता दें कि, चिराग पासवान ने बिहार में एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह चुनाव के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. हालांकि, बीजेपी लगातार कह रही है कि उनकी एलजेपी से ऐसी कोई बात नहीं हुई है.

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को मानने से साफ मना कर दिया. लेकिन बीजेपी ने साफ कहा है कि किसी भी हाल में नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए का नेतृत्व करेंगे.