कोरोना वायरस महामारी की वजह से हज (Hajj) यात्रा हाल के कुछ सालों से प्रभावित हुई है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से इसे लेकर कई प्रतिबंध लगे हैं. बता दें, सऊदी अरब में हर साल हज यात्रा के लिए दुनिया भर से लाखों मुसलमान पहुंचते हैं. हालांकि, अब कुछ प्रतिबंध हटा लिये गए हैं. अब सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि इस साल यानी 2022 में हज यात्रा के लिए करीब 80 हजार भारतीयों का कोटा तय हो गया है.

मुख्तान अब्बास नकवी ने बताया कि, इस साल 5 हजार से अधिक मुस्लिम महिलाएं भी बिना मेहरम के हज पर जा सकेंगी. यानी महिलाएं बिना खून के रिश्ते वाले व्यक्ति के साथ भी हज कर सकेंगी.

य़ह भी पढ़ेंः Asian Wrestling Championship में रवि दाहिया ने जीता गोल्ड

नकवी ने कहा, इंडोनेशिया के बाद भारत ही सर्वाधिक संख्या में हज यात्रियों को भेजता है. सरकार ने इसके लिए सभी इंतजाम कर रही है. हज यात्रा के लिए देश में जो भी सेंटर बनाए जाएंगे वहां टीकाकरण, RT-PCR टेस्ट करने की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ेंः मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा नहीं पढ़ पाने पर क्या बोलीं सांसद नवनीत राणा

उन्होंने ये भी बताया कि, इस साल हज यात्रा के लिए देश में 90 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. देश के 10 हजार शहरों को हज यात्रा पर जाने के लिए केंद्र के रूप में बनाया गया है. इनमें, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, मुंबई, कोच्चि, बेंगुलुरु और श्रीनगर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः बच्चों में पहले दिखता है कोरोना का ये वेरिएंट, लक्षण दिखते हो जाएं सतर्क

आपको बता दें, सऊदी अरब की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि इस साल 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यह फैसला कोरोना महामारी की वजह से लिया गया है. सऊदी के मंत्रालय की ओर से कहा गया है देश के बाहर से आनेवाले लोगों को निगेटिव कोरोना रिपोर्ट पेश करनी होगी.