आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स की शर्मनाक हार के बाद अब टीम की कमान को बदल दी गई है. चेन्नई चार बार चैंपियंस रह चुकी है हालांकि, वह धोनी की कप्तानी में मिला था. आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई की कमान रविंद्र जडेजा को सौंपी गई लेकिन टीम का प्रदर्शन प्रत्येक सीजन से सबसे खराब रहा. पिछले आठ मैच में केवल दो मैच में चेन्नई जीत हासिल कर सकी है. ऐसे में चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने का आसार कम ही हैं. लेकिन इस बीच टीम ने और रविंद्र जडेजा ने फैसला लिया है कि, अब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई का नेतृत्व करेंगे. वह भी ऐसे समय में जब चेन्नई के सामने करो या मरो की चुनौती है. ऐसे में आखिर में अगर चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी तो हार के जिम्मेदार धोनी होंगे या जडेजा ये सबसे बड़ा सवाल होगा और इसे तय करना भी मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में रोहित का खराब फॉर्म बरकरार, 20 पारियों में गिने चुने रन

धोनी के समय मौजूदा चुनौती

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कमान संभालने को स्वीकार कर लिया है. लेकिन चेन्नई के और धोनी के सामने चुनौती है कि, क्या धोनी टीम को प्लेऑफ में ले जा सकते हैं. चेन्नई के पास प्लेऑफ में पहुंचने का महज एक ही रास्ता है. वह भी चेन्नई की जीत के साथ उसके किस्मत को भी साथ देना होगा. क्योंकि, चेन्नई के पास 6 मैच बचे हैं. अगर वह इन सभी मैच को जीत भी लेती है तो भी प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं.

यह भी पढ़ेंः वो प्रदीप सांगवान ही थे, जिनके चलते हमेशा के लिए RCB के हो गए विराट कोहली

चेन्नई को 6 मैचों में केवल जीत ही नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. जिससे की उसका NRR ठीक हो सके. मौजूदा समय में चेन्नई का नेट रन रेट -0538 है. ऐसे में जीत के साथ उसे NRR को प्लस में रखना होगा. यही नहीं आईपीएल में दूसरी टीम की जीत और हार भी चेन्नई के प्लेऑफ का रास्ता तय करेगी. ऐसे में चेन्नई की किस्मत भी ठीक होनी चाहिए. ऐसे में धोनी टीम को ठीक कर सकते हैं लेकिन किस्मत को कैसे ठीक करेंगे. धोनी के लिए ये भी चुनौती है कि, अब चेन्नई का हर मैच टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच होगा या टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए आखिरी मैच.

यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 152 की औसत से 456 रन: चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक जड़ा

1 मई को अब हैदराबाद के साथ चेन्नई का अगल मैच होगा. हैदराबाद इस सीजन में दमदार टीम में से एक हैं. हैदराबाद ने इस सीजन में 8 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है.